Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

“विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत” अक्टूबर में

इंदौर में होगा आयोजित, एकजुटता की मिसाल पेश करेगें विश्व भर के आदिवासी

फेसबुक बना आदिवासियों को एकजुट करने का एक अच्छा मंच

राजन कुमार/ मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 16 मई को फेसबुक के माध्यम से एकजुट हुए आदिवासी युवाओं की पंचायत की सफलता से आदिवासी युवा काफी उत्साहित हैं और आदिवासियों के हित में ठोस कदम उठाने के लिए विश्वस्तरीय फेसबुक महापंचायत करने की तैयारी में हैं।

‘आदिवासी युवा शक्ति’ के आर्गनाइजर दिल्ली के एम्स अस्पताल में कार्यरत डा0 हिरालाल अलावा ने बताया कि आदिवासियों के विकास, अधिकार और न्याय के लिए अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत 2013’ आयोजित करने का आह्वान किया गया है। इस महापंचायत में भारत के अलावा विदेशों से भी आदिवासी युवा भाग लेगें।

डा. हिरालाल अलावा ने बताया कि फेसबुक हम आदिवासियों के लिए सोशल मीडिया की तरह काम कर रहा हैं। इंटरनेट की दुनिया में आज हर कोई इंटरनेट युज करने लगा है। मोबाइल के द्वारा, कंम्यूटर के द्वारा, आईपैड इत्यादि सुलभ साधन हैं। हम देश-विदेश के किसी भी कोने में रहते हैं, लेकिन फेसबुक हम आदिवासियों को एकजुट करने का एक अच्छा मंच बन गया है, जहां हम अपने समस्याओं पर चर्चा करते हैं और रणनीति तैयार करते हैं।

‘आदिवासी युवा शक्ति’ के सदस्य रतलाम के जिला अस्पताल में डा. अभय ओहरी, बड़वानी में ‘दलित आदिवासी दुनिया’ के ब्यूरो चीफ चेतन अर्जुन पटेल, बालाघाट में आरपीएफ के जवान विक्रम अछालिया समेत अनेकों आदिवासी युवा फेसबुक के साथ-साथ जमीन पर आदिवासी लोगों को जागृत कर रहे हैं। ये लोग जमीनी स्तर पर काम करते हुए भी फेसबुक पर ही अपने विचार रखते हैं और आगे की रुप रेखा तैयार करते हैं।

फेसबुक पर ‘गोंडवाना फ्रेंड्स’ के नाम से भी एक ग्रुप बनाया गया है, जो गोंड आदिवासियों के एकजुटता का मिसाल कायम कर रहा है। फेसबुक पर इस तरह के कई सारे ग्रुप हैं जो आदिवासियों के लिए एक मंच बन चुका है। भिलाला, हो पीपुल, आयुष आदिवासी युवा शक्ति, अखिल भारतीय आदिवासी नेटवर्क, नेशनल इंडियन ट्राइबल युवा शक्ति, गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन, बरेला, पोलिटिक्स आफ भिलाला जैसे अनेकों फेसबुक गु्रप है जो आदिवासियों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं। हर ग्रुप में 4 हजार से लेकर 10 हजार तक मेंबर बन चुके हैं।

हैदराबाद में थॉमसन रायटर के लिए काम करने वाले चंद्रेश मरावी कहते हैं कि सोशल साइट पढ़े-लिखे आदिवासी युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। नवी मुंबई से पर्वत सिंह मार्को, अदीलाबाद में बैंकर राजकुमार सियाम कहते हैं कि भारत में आदिवासियों की स्थिति काफी दयनीय हैं, कहीं भी आदिवासियों के साथ कुछ भी होता है तो सभी को पता नहीं चल पाता है, लेकिन आदिवासी ग्रुपों के माध्यम से आदिवासी अपने क्षेत्र के समस्याओं को एक-दूसरे से आदान-प्रदान करते हैं।

डा. हिरालाल ने कहा कि अक्टूबर महीनें में इंदौर में होने वाला ‘विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत 2013’ भविष्य के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। सरकार अगर हम लोगों को हल्के में ले रही है तो उसकी यह भूल है। आदिवासियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह बर्दाश्त नहीं होगा। अक्टूबर महीने में इंदौर में आयोजित होने वाले इस महापंचायत में फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है। आदिवासियों के साथ हुए घोर अन्याय का सरकार को जवाब देना होगा।

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना