ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा 30 जुलाई से आयोजित
सोशल मीडिया (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, डिजिटल मीडिया आदि) लोगों के लिये सुनहरा मौका है। ऐसे लोगों के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा आबू रोड स्थित शांतिवन के मनमोहिनीवन में सामाजिक सशक्तिकरण में डिजिटल मीडिया की भूमिका विषय पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रिट्रीट का आयोजन किया गया है।
रिट्रीट में कौन भाग ले सकते हैं:
इस रिट्रीट में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, ब्लॉगर, वेबसाइट, डिजिटल मीडिया से जुड़े लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं।
इस तरह रिट्रीट पहली बार आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम इस प्रकार की है:
30 जुलाई, 2025 - आगमन तथा सायं रिट्रीट का उद्धघाटन
31 जुलाई, 01 व 02 अगस्त, 2025 - रिट्रीट
03 अगस्त, 2025 - प्रस्थान
इसका रजिस्ट्रेशन खुल गया है, 500 की संख्या सीमित है। इसलिए इस रिट्रीट में भाग लेने के लिए https://accomabu.bkinfo.in पर रजिस्ट्रेशन करा लें। 9414089666 नम्बर पर त्रिलोचन जी से बात कर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
संपर्क...
मीडिया एवं पीआर ऑफिस, आनंद भवन, शांतिवन
फोन: 9414089666, 8003678111, 9414156615, 9910235572
ई-मेल: bkkomal@gmail.com | karunabk@gmail.com