नयी दिल्ली/ प्रसिद्ध पत्रकार यू जय राज का कल रात यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 72 वर्ष के थे, उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं,
श्री जय राज ने समाचार एजेंसी यूएनआई में पूर्व में अपनी सेवायें दी थी। दिवंगत पत्रकार का अंतिम संस्कार आज शाम लोधी रोड शमशानगृह में किया जायेगा।