मुख्यमंत्री ने निधन पर जताया शोक
पटना/ उर्दू रोजनामा (दैनिक समाचार पत्र ) फारूकी तंजीम के संपादक एम०ए० जफर का निधन हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने फारूकी तंजीम के संपादक एम०ए० जफर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० एम०ए० जफर ने बिहार एवं झारखंड में उर्दू पत्रकारिता को नया आयाम दिया। वे अपने जिंदगी के आखिरी समय तक लेखन कार्य और पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता विशेषकर उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।