आर्थिक मुश्किलें भी, कृपया करें मदद
पटना/ वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार श्रीवास्तव जीवन की जंग लड़ रहे हैं। कंकड़बाग के श्री साईं हॉस्पिटल में वे वेंटिलेटर पर हैं। वे प्रभात खबर, दैनिक जागरण और कशिश न्यूज जैसे मीडिया हाउसों में काम कर चुके हैं। जेपी आंदोलन में भी वे सक्रिय रहे हैं। तीन पुत्रियों और एक पुत्र के पिता अरुण जी परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य हैं। महंगी दवाओं और डॉक्टरों की फ़ीस चुकाने में परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के समक्ष उनके इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है। परिवार आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहा है।
ऐसे में एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हम सबका कर्तव्य बनता है कि जितना बन पड़े उनकी आर्थिक मदद की जाये। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से विशेष तौर पर अपील करते हैं कि वे अरुण श्रीवास्तव की मदद करें। उनका इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए।
आपसे अनुरोध है कि मदद करने में संकोच न करें। 50, 100, हज़ार, जितना आप दे सकते हैं, उनके बैंक खाता या गूगल पे के माध्यम से राशि दें। यह याद रखें कि आपकी छोटी सी मदद अरुण जी का जीवन बचा सकती है।
अरुण कुमार श्रीवास्तव जी का बैंक खाता नंबर :11016674948 (भारतीय स्टेट बैंक)
IFSC CODE : SBIN 0000037
गूगल पे नंबर :9334474332
परिवार का संपर्क नंबर :9504302074
निवेदक :
मणिकांत ठाकुर, (बीबीसी से सम्बद्ध )
सुजीत कुमार झा (आजतक )
मनीष कुमार (एनडीटीवी )
अरुण कुमार पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार)
कुमार दिनेश (वरिष्ठ पत्रकार )
अरुण अशेष (जागरण )
प्रणव कुमार चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)
प्रवीण बागी (संपादक देशप्राण /लाइव बिहार)
अजय कुमार (संपादक प्रभात खबर)
रवींद्र भारती (रंगकर्मी /पत्रकार )